अनुभव की गहराई और जिज्ञासा से बनते हैं सफल पत्रकार

Spread the love

शुजालपुर: शहर में आयोजित पत्रकारों की कार्यशाला में पत्रकारिता के बदलते आयामों और चुनौतियों पर संवाद किया गया। रविवार को इस कार्यशाला में अनुभवी पत्रकार, मीडिया विशेषज्ञ और नवोदित पत्रकारों ने हिस्सा लिया। श्रमजीवी पत्रकार संघ द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विवि के प्रोफेसर डाक्टर आशीष जोशी ने डिजिटल मीडिया के इस दौर में पत्रकार को हर जगह पाठक, दर्शक के लिए कुछ उपयोगी जानकारी देने की जरूरत बताई। उन्होंने कहा कि पत्रकार गांव, तहसील, जिले या जिस स्तर पर आप काम कर रहे हैं, वहां का जितना अध्ययन, बारीकियां आपको पता होंगी, आप खबरों से उतना ज्यादा प्रभाव छोड़ सकेंगे।

सीखने की ललक होनी चाहिए

ईएमएस ग्रुप के सनत जैन ने कहा मन में जिज्ञासा का नशा व्यक्ति को अनुभव बढ़ाते हुए सफल पत्रकार बनाता है। पत्रकार और पानी अपना रास्ता खुद बनाते है। गूगल के दौर में बच्चे भी आपसे ज्यादा जानकारी रखते हैं। महिला पत्रकार पूजा खोदानी ने भी अपने अनुभव साझा किए। आयोजन में वरिष्ठ पत्रकार रहे पारस चौपड़ा, डाक्टर नारायण सिंह परमार, दिवंगत पत्रकार आशीष खन्ना की माता चंद्रकांता खन्ना का सम्मान किया गया। इस दौरान पत्रकार संघ जिला अध्यक्ष अभिषेक सक्सेना, प्रांत सचिव मनोज जैन, ब्लाक अध्यक्ष किशोर खन्ना आदि ने अतिथियों को अभिनन्दन पत्र भेंट कर सम्मानित किया। इस दौरान श्रमजीवी पत्रकार संघ के सभी नए ब्लाक इकाई अध्यक्ष की घोषणा की गई। नए ब्लाक इकाई अध्यक्ष की घोषणा कर ब्लाक शुजालपुर में प्रशांत मिश्रा, कालापीपल में वरुण गांधी, शाजापुर में हेमंत आर्य, अवंतिपुर बड़ोदिया में मुकेश शर्मा को नियुक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top