कालापीपल पुलिस को बड़ी सफलता, अंतर्राज्यीय तस्कर से 76.62 ग्राम स्मैक जब्त

Spread the love

शाजापुर। थाना कालापीपल पुलिस ने एक अंतर्राज्यीय तस्कर को गिरफ्तार कर 7 लाख 50 हजार रुपए मूल्य की 76.62 ग्राम स्मैक जब्त करने में बड़ी सफलता हासिल की है।

मुखबिर से मिली सूचना, त्वरित कार्रवाई
शाजापुर पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह राजपूत के निर्देश पर अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर कार्रवाई की जा रही थी। इसी कड़ी में 9 मार्च 2025 को थाना कालापीपल पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति होंडा साइन मोटरसाइकिल से अवैध स्मैक लेकर आ रहा है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी मनोहर सिंह जगेत के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सोयाबीन प्लांट के पास कच्चे रास्ते पर घेराबंदी की।

पुलिस को देख भागने लगा आरोपी
घटनास्थल पर पुलिस को देखकर आरोपी घबराकर भागने लगा, जिसे टीम ने घेराबंदी कर पकड़ा। पूछताछ में उसने अपना नाम हरिबक्ष पिता अमर सिंह तंवर (26 वर्ष), निवासी ग्राम डोब, थाना भोजपुर, जिला राजगढ़ बताया। तलाशी लेने पर उसके पास से 76.62 ग्राम स्मैक बरामद हुई, जिसकी अनुमानित कीमत 7 लाख 50 हजार रुपए आंकी गई। आरोपी राजस्थान से अवैध स्मैक लाकर मध्यप्रदेश में बेचता था।

इनकी रही महत्वपूर्ण भूमिका
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी मनोहर सिंह जगेत, उप निरीक्षक रवि भंडारी, तेजप्रकाश बोहरे, सहायक उप निरीक्षक मुनेश्वर भगत, प्रधान आरक्षक विवेक गोस्वामी, विशाल पटेल, रामेश्वर जाटव, आरक्षक वेदप्रकाश परमार, नयन यादव, सुमित पटेल, अभिषेक, और ओमप्रकाश वर्मा की अहम भूमिका रही।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top