शुजालपुर। गुरुवार सुबह शुजालपुर-पचोर मार्ग पर टीकरीया-मालाखेड़ी जोड़ के पास भीषण सड़क हादसा हुआ। विजय ट्रैवल्स की बस और एक अर्टिगा कार की आमने-सामने टक्कर में कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी बहन गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे में बस में सवार आठ यात्री भी चोटिल हुए हैं।

ड्राइवर सीट में फंसा रहा अंकित, 2 घंटे बाद निकाला गया
मृतक की पहचान अंकित सोनी के रूप में हुई है, जो अपनी बहन अंशिका (20) के साथ पचोर से अवंतिपुर बड़ोदिया होते हुए इंदौर परीक्षा देने जा रहा था। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और अंकित ड्राइवर सीट में बुरी तरह फंस गया।
राहगीरों की सूचना पर पुलिस व रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। अंकित को निकालने में दो जेसीबी मशीन और अन्य उपकरणों की मदद ली गई, जिसमें करीब दो घंटे का समय लगा।
बहन की हालत गंभीर, निजी अस्पताल रेफर
गंभीर रूप से घायल अंशिका को पहले शुजालपुर के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए निजी अस्पताल रेफर कर दिया गया।
परिवार में शोक, पिता और ताऊ समाजसेवी
अंकित के पिता प्रमोद सोनी बजरंग दल से हिंदूवादी नेता हैं, जबकि ताऊ बनवारी सोनी भाजपा के सारंगपुर विधानसभा संयोजक हैं। बेटे की असमय मौत से परिवार में गम का माहौल है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया—हादसा तेज रफ्तार के कारण हुआ
हादसे के प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस और कार दोनों तेज रफ्तार में थीं, जिससे यह टक्कर हुई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
इस दर्दनाक हादसे ने फिर एक बार तेज रफ्तार और यातायात नियमों के पालन न करने के खतरों को उजागर कर दिया है। प्रशासन को ऐसे हादसों को रोकने के लिए सख्त कदम उठाने की जरूरत है