महू। चैंपियंस ट्रॉफी की जीत के जश्न में निकाले जा रहे जुलूस पर पथराव के बाद शहर में तनाव फैल गया। घटना के बाद दो गुट आमने-सामने आ गए, जिसके चलते कई इलाकों में हिंसा भड़क उठी। उपद्रवियों ने दुकानों, घरों और वाहनों में आग लगा दी। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा और आंसू गैस के गोले भी छोड़े गए।
स्थिति बिगड़ने पर भारी पुलिस बल मौके पर तैनात किया गया। एडिशनल एसपी रूपेश द्विवेदी के नेतृत्व में पुलिस बल ने मोर्चा संभाला। इसके साथ ही, रिजर्व फोर्स को भी बुलाया गया है ताकि हालात को जल्द से जल्द काबू में किया जा सके।
पटाखों को लेकर हुआ विवाद, फिर बढ़ा तनाव
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, जुलूस के दौरान पटाखे फोड़ने को लेकर विवाद शुरू हुआ, जो जल्द ही हिंसा में बदल गया। दोनों पक्षों के बीच जमकर पथराव हुआ, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। घटना में अब तक 2 घर, 4 दुकानें और एक मैजिक वाहन को नुकसान पहुंचा है।
शहर के कई इलाकों में हिंसा और पथराव
पथराव और आगजनी की घटनाएं जामा मस्जिद मार्ग, पत्ती बाजार, मार्केट चौक, माणक चौक, सब्जी मार्केट, गफ्फार होटल, कनॉट रोड सहित कई इलाकों में हुईं। उपद्रवियों ने सड़क पर खड़ी गाड़ियों को निशाना बनाया, उन्हें क्षतिग्रस्त किया और कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया।
उपद्रवियों ने फेंके पेट्रोल बम, पुलिस अलर्ट पर
हिंसा के दौरान उपद्रवियों ने पेट्रोल बम भी फेंके, जिससे आगजनी की घटनाएं और बढ़ गईं। कुछ इलाकों में भीड़ ने दुकानें लूटने की भी कोशिश की। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति संभालने के लिए आंसू गैस के गोले दागे और लाठीचार्ज किया।
फायर ब्रिगेड की टीम अलर्ट, पुलिस बल तैनात
हालात को देखते हुए महू कोतवाली थाना प्रभारी राहुल शर्मा, किशनगंज थाना प्रभारी कुलदीप खत्री, बड़गोन्दा थाना प्रभारी लोकेन्द्र सिंह हिहोर सहित चार थानों का बल तैनात किया गया। फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर तैनात रही और अलग-अलग इलाकों में गश्त करती रही ताकि आगजनी पर जल्द काबू पाया जा सके।
फिलहाल, स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है, लेकिन पुलिस और प्रशासन हालात को नियंत्रण में रखने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं।