बजट 2025 में बड़ा तोहफा, 12 लाख तक की इनकम हुई टैक्स फ्री

Spread the love

बजट 2025 में बड़ा तोहफा, 12 लाख तक की इनकम हुई टैक्स फ्री

नए टैक्स स्लैब इस प्रकार हैं:

0 से 12 लाख तक की आय – कोई टैक्स नहीं

12 से 15 लाख तक की आय – 15% टैक्स

15 से 20 लाख तक की आय – 20% टैक्स

25 लाख से अधिक की आय – 30% टैक्स

BUDGET 2025: इनकम टैक्स बजट में टैक्सपेयर्स के लिए बड़ा फैसला लिया गया है। 12 लाख रुपए तक की सालाना सैलरी वालों को अब कोई भी इनकम टैक्स नहीं देना होगा । यानी हर महीने एक लाख तक की कमाई टैक्स फ्री होगी । इसके बारे में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में ऐलान किया।

  • बजट हाइलाइट्स
  • 12 लाख रुपये तक की आय पर नहीं लगेगा कोई इनकम टैक्स
  • 18 लाख रुपये तक की आय पर 70, 000रुपये की बचत
  • 25लाख रुपये तक की आय पर 1.10 लाख रूपये की बचत
  • मिडिल क्लास के लिए विपरीत मंत्री के पिटारे से क्या निकला
  • 12 लाख तक के इनकम पर कोई टैक्स नहीं
  • मिडिल क्लास पर होगा नए इनकम टैक्स का फोकस
  • सीनियर सिटीजन की टैक्स छूट दुगनी हुई
  • टैक्स डिडेक्शन 50 हजार से बढ़कर 1 लाख
  • टीडीएस की सीमा बढ़ाकर 10 लाख की गई
  • ITR जमा करने की समय सीमा बढ़ाई गई
  • 2-4 साल पुराना ITR भी भर सकेंगे
  • 12 से 16 लाख तक की आय पर 15% टैक्स

सरकार ने बजट में किसानों से लेकर युवा और महिला तक के लिए लोन से जुड़ी कई महत्वपूर्ण घोषणा की है इन घोषणाओं में लोन देने पर फोकस किया गया है यहां लोन करोबार शुरू करने ओर कारोबार आगे बढ़ाने पर फोकस है।

जाने बजट में किस – किस वर्ग के लिए कितने रुपये की लोन की घोषणा की गई ।

  1. किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट 3 लाख से बढ़कर 5 लाख हुई
  2. महिलाओं और एससी,एसटी को नए लोन का लाभ मिलेगा
  3. एमएसएमई के लिए 10 लाख नए क्रेडिट कार्ड जारी होगे

बजट में क्या हुआ सस्ता और क्या महंगा,82 सामानों से हटाया गया टैक्स

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज अपना आठवां बजट पेश किया बजट में आज कई चीज सस्ती हो गई इसके अलावा कई चीजों के दाम भी बड़े आम आदमी के लिए बजट से बड़ी राहत मिली है, अब मोबाइल टीवी इलेक्ट्रॉनिक कर जैसे सामान सस्ते होंगे । वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि सरकार ने 82 सामानों में से टैक्स हटा दिया है। कैंसर की 36 दवाइयां सस्ती होगी .मोबाइल और टीवी सस्ते होंगे.इलेक्ट्रॉनिक कार सस्ती होगी.कपड़े सस्ते होंगे और लेदर का सामान भी सस्ता होगा. अब लेदर प्रोडक्टस के पास इम्पोर्ट ड्यूटी हटा दी गई . इसकी वजह से लेदर के प्रोडक्ट भी सस्ते होंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top